Giridih : जयराम पहुंचे थाना, ये है मामला…

Giridih

Giridih : टाइगर जयराम महतो के करीबी को अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने मामला सामने आया है। जिसके बाद इसको लेकर आज जेबीकेएसएस (JBKSS) के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो पचम्बा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

धमकी दिए जाने वाले मामले को लेकर उन्होंने एएसआई से बात किया। जिसके बाद पुलिस के तरफ से आश्वासन दिया गया कि इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच पड़ताल चल रहा है। जल्द ही अपराधी सलाखों के भीतर होंगे।

अज्ञात लोगों ने गिरिडीह विधानसभा प्रभारी को दी धमकी

बताया गया कि केन्द्रीय महामंत्री रॉकी शेख को बीते दिनों अज्ञात लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। जिसको लेकर पचम्बा थाना में प्राथमिक दर्ज करके अनुसंधान शुरू की गई थी। इसी मामले को लेकर टाइगर जयराम महतो आज पचम्बा थाना पहुंचे थे।

Share with family and friends: