Giridih : सरिया प्रखंड क्षेत्र के मन्द्रामो पंचायत के पचम्बा में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जलने से बिजली बाधित थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने झामुमो नेता शत्रुधन मंडल को सूचना कर ट्रांसफार्मर का मांग किया। नेता ने विभागीय अधिकारी से बात कर 63 केवीय ट्रांसफार्मर को बदल कर 100 केवीय ट्रांसफार्मर दिलाया।
स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर उद्घाटन कार्यक्रम रखा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य शत्रुधन मंडल सामिल होकर फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
Giridih : जनता के हक ओर अधिकार वाली पार्टी है जेएमएम
इस दौरान झामुमो नेता शत्रुधन मंडल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड में झारखंडियों की सरकार हैं, हेमंत की सरकार झारखण्ड की जनता के हक ओर अधिकार वाली पार्टी हैं। हमे ग्रामीणों ने सूचना किया कि यहां ट्रांसफार्मर जलने से लोग अंधेरा में हैं तो त्वरित हमने विभाग के अधिकारी से बात कर ट्रांसफार्मर दिलाने का कार्य किया हैं।
इन्होने कहा बगोदर विधानसभा के अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क से कोसो दूर हैं लेकिन फिर भी बगोदर की राजनीति करने वाले विकास की गाथा गाते हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत से लगातार वाकिफ हो रहे हैं उन समस्या से जल्द ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस मौके पर मुखिया पिंकी देवी, सुबित कुमार, प्रेमचंद यादव, द्वारिका मंडल, एमडी हसन, निजामुद्दीन अंसारी, साबिर यादव, मुकेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
राज रवानी की रिपोर्ट–
Highlights