Giridih: खोरीमहुआ एसडीएम अमिनेष ने गावां प्रखंड के सेरुआ पंचायत में मनरेगा योजना की जांच की। जांच के दौरान वर्ष 2023-24 के योजनाओं में भारी गड़बझाला उजागर हुआ है। एसडीएम ने पंचायत के डाबर, पहाड़पुर और चेरवा में मिट्टी मोरम सड़क, डोभा, बागवानी, खेल मैदान समेत कई योजनाओं की जांच की। जांच में कुआं की खुदाई कम मिला तो डोभा में मापदंड के अनुसार काम नहीं हुआ था, जबकि राशि की निकासी लगभग कर ली गई थी।
Highlights
Giridih: मनरेगा योजना में गड़बड़ी
वहीं मिट्टी मोरम सड़क निर्माण में योजना के अनुरूप कार्य स्थल पर नहीं दिखा तो बागवानी में कुछ पौधा मरे हुए मिले। जांच के दौरान इन सभी योजनाओं में लगभग निकासी कर लिए जाने की बात सामने आई है। मामले में एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा कि लगातार ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा गावां प्रखंड के कुछ पंचायतों में मनरेगा योजना में गड़बड़ी बरते जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज स्थल पर जाकर योजनाओं का जांच की गयी।
Giridih: मुखिया समेत 3 को किया गया शोकॉज
जांच में विभाग के द्वारा जारी मापदंड के अनुसार काम देखने को नहीं मिला। जांच फिलहाल अभी जारी है। मुखिया, रोजगार और पंचायत सचिव को शोकॉज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट