Giridih: 27 जनवरी की शाम से लापता तिसरी के विजय यादव का शव बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद किया गया है। तिसरी पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से सिमुलतला-झाझा रोड स्थिति जंगल से शव बरामद किया है। साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।
Highlights
Giridih: लापता व्यक्ति का बिहार से मिला शव
विजय का गला धारदार हथियार से काटा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने शव बरामद किया है। बता दें कि, तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी 42 वर्षीय विजय यादव 27 जनवरी की शाम से लापता था। इसको लेकर उसकी पत्नी गीता देवी ने मंगलवार की शाम तिसरी थाने में आवेदन देकर गांव के ही बाबूचंद यादव पर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया था।
Giridih: पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश
गौरतलब है कि बुधवार को ग्रामीणों ने विजय की बरामदगी को लेकर गावां-गिरिडीह मुख्य सड़क को सिंघो में जाम कर प्रदर्शन भी किया था। हालांकि एसडीपीओ के आश्वासन पर ग्रामीण माने और सड़क जाम हटा दिया था। वहीं लापता विजय यादव की हत्या के बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने तिसरी मुख्यालय में मार्च कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
Giridih: एसडीपीओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा
शव तिसरी थाना पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ लग गई। थाना गेट पर इकट्ठा होकर लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए तिसरी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने लोगों को समझाया और अग्रतर व सही कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट