Giridih News: संविधान दिवस (76th Constitution Day) के अवसर पर गावां प्रखंड स्थित गोरियांचु के छन्नाही मैदान में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच की शुरुआत उ म वि गोरियांचु के प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय एवं उ म वि चरकी के शिक्षक संजीत राउत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इसके बाद प्रस्तावना का शपथ लिया गया. तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हो गया. यह मैच अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह के सहयोग से CV फेलोशिप द्वारा आयोजित किया गया. मैच में गोरियांचु की टीम ने 2-0 के गोल के साथ मैच को अपने नाम कर लिया. विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
Giridih News: प्रधानाध्यापक ने खेल के बाद यह कहा
इस दौरान प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय ने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. जिससे हम निरोगी और स्वस्थ रहते हैं. फेलो साथी राजेश कुमार राम ने कहा कि संविधान (Constitution) का हमें आदर करना चाहिए क्योंकि इसी से पूरा देश चलता है, हमें संवैधानिक मूल्यों का पालन करना चाहिए. दिलीप कुमार ने मौलिक अधिकार पर प्रकाश डाला एवं बजरंगी राय ने बाल अधिकार पर बात की.
Highlights

