Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Giridih Raid : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई होटलों में छापेमारी, युवक-युवतियां हिरासत में…

Giridih Raid : क्षेत्र में लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए सरिया प्रशासन ने सोमवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। एसडीओ संतोष गुप्ता के निर्देश पर सरिया बीडीओ और थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड सहित आसपास के इलाकों में आधा दर्जन से अधिक होटलों और गेस्ट हाउसों में एक साथ छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : झरिया में जमकर मारपीट, भाजपा नेता लक्की सिंह के दो समर्थक गिरफ्तार… 

Giridih Raid : पुलिस की टीम
Giridih Raid : पुलिस की टीम

Giridih Raid : दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले

इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को स्टेशन रोड स्थित एरिना गेस्ट हाउस से दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले, जिन्हें मौके पर हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस संचालक फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

Giridih Raid : छापेमारी के दौरान टीम
Giridih Raid : छापेमारी के दौरान टीम

एसडीओ संतोष गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार जिस्मफरोशी के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी होटल और गेस्ट हाउस के रजिस्टर व दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अगर इनमें कोई अनियमितता पाई जाती है तो संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : निरसा थाने का आदिवासियों ने कर दिया घेराव और करने लगे… 

इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और कई होटल संचालक रडार पर आ गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरिया को असामाजिक गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

राज रवानी की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe