Giridih: तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धरना दे रहे लोगों ने अचानक कार्यालय परिसर में पथराव करना शुरू कर दिया। घटना के बाद पूरे कार्यालय क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Highlights
जानकारी के अनुसार, किसान जनता पार्टी से जुड़े लोग बीते कई दिनों से रजिस्टर टू की कॉपी और जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए थे। सोमवार सुबह भी धरना जारी था।
Giridih: प्रदर्शनकारियों ने किया जमकर हंगामा
इसी बीच जब अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद अपने कार्यालय पहुंचे, तो प्रदर्शनकारियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलाने लगे। पथराव की इस घटना में सीओ, बीडीओ, दरोगा समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की चोटिल होने की खबर है।
सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, आक्रोशित प्रदर्शनकारी पुलिस से भी भिड़ गए और पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया, जिससे कई वाहनों के शीशे टूट गए।
Giridih: इसलिए भड़का आक्रोश
बताया जा रहा है कि धरनारत लोगों को पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी कर दी जाएंगी और रजिस्टर टू की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश भड़क उठा और आज यह स्थिति उत्पन्न हो गई।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट