Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोलीडीह से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 4 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे का शव तालाब के पास से बरामद किया गया है। इस हत्या का आरोप बच्चों के चचेरे दादा-दादी पर लग रहा है, जिसमें दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढे़ं- Saraikela में बंगाल टाईगर का आतंक, शाम होते ही घरों से निकलना हुआ मुश्किल…
बताया जा रहा है कि दो परिवार में झड़प हुई लेकिन बात इतना आगे बढ़ गई कि 4 साल बच्चे की हत्या कर उसका शव तालाब किनारे फेंक दिया गया। मौके से देवारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि परशुराम यादव और उसकी पत्नी फरार चल रही है।
ये भी पढे़ं- Gumla : नक्सलियों की साजिश नाकाम, कई IED बम बरामद, पुलिस को उड़ाने की…
Giridih : चाचा-चाची ने ही की है हत्या
बताया जा रहा है कि 6:30 उसका पुत्र सुदीप अचानक से गायब हो गया। जब आसपास नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान तालाब के पास सुदीप का शव मिला। सुदीप की मौत की वजह पता नहीं चल पाया है लेकिन विक्की यादव ने इस हत्या का आरोप अपने चाचा-चाची पर लगाया है। उनका कहना है कि उनके चाचा-चाची ने ही दोनों उसके बेटे की हत्या की है। वहीं पुलिस से आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गिरिडीह से पंचानंद राय की रिपोर्ट—