Giridih : सरिया प्रखंड के मोकामो पंचायत अंतर्गत कारीपहरी गांव के ग्रामीण पिछले एक महीने से बिजली के अभाव में अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को विवश थे। इस गंभीर समस्या को ग्रामीणों ने आरवाइए प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड कामेश्वर यादव, सुरेंद्र पासवान, रसीद अंसारी और बालेश्वर प्रसाद वर्मा को अवगत कराया।
इसके बाद आरवाइए नेताओं ने मामले की जानकारी जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय से साझा की। जिसके बाद आरवाइए जिलाध्यक्ष ने विद्युतापूर्ति विभाग के वरीय अधिकारी से संपर्क कर पुरे मामले से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र ग्रामीणों को बाधित विद्युतापूर्ति से राहत दिलाने की अनुरोध किया और रविवार को कारीपहरी के ग्रामीणों को 100 केवीए का ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया।
Giridih : ग्रामीणों में खुशी की लहर
ग्रामीणों के अनुरोध पर आरवाइए जिलाध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया जिसके बाद पुनः इलाके में बिजली लौट आई और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस पहल के लिए पुरे ग्रामीणों ने आरवाइए जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय सहित आरवाइए नेताओं को आभार व्यक्त किया।
इस बाबत जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय ने कहा कि बिजली नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याएं विगत एक महीने से उठानी पड़ी है ग्रामीणों के दिनचर्या में जैसे बच्चों के पठन पाठन,लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें प्रभावित हुई है अब ट्रांसफार्मर लग जाने से इनकी समस्याओं का समाधान होगा और रोजमर्रा की जिंदगी पुनः पटरी पर वापिस लौट सकेगी।
इंकलाबी नौजवान सभा हर तरह की परेशानियों को संघर्षों के बल पर हल करने की दिशा में आगे बढ़ते रहेगी। मौके पर आरवाइए प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव, जिम्मी चौरसिया, रसीद अंसारी, सुरेंद्र पासवान, बालेश्वर प्रसाद वर्मा, शुभम सिंह,राहुल राज मंडल, अमन पांडेय, कुश कुमार, प्रभु हांसदा, सुखदेव मरांडी, सीताराम हांसदा, मुंशी मुर्मू, सुकर मरांडी, शनिचर मुर्मू सहित आरवाइए नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
राज रवानी की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Jamshedpur Murder : महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस…
Breaking : सिमडेगा में बिजली की चपेट में आने से ससुर और बहू की दर्दनाक मौत, एक गंभीर…
Hazaribagh : डंकी रुट के जरिये भेजता था अमेरिका, किंगपिन समेत चार गिरफ्तार…
Giridih : धनवार में दर्दनाक सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत
Bokaro Breaking : रामगढ़ हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पेट्रोलियम टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत…
Breaking : वाइन शॉप के पास अज्ञात अपराधियों ने की अंधाधुन फायरिंग, संचालक घायल…
Bokaro Crime : आस्था ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की लूटकांड का खुलासा, 11 अपराधी सलाखों के पीछे…
Highlights