मुजफ्फरपुर : अयोध्या में बना रहे राम मंदिर को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ से लगातार मंदिर को लेकर विवादित बयानबाजी की जा रही है। पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और एक बार फिर से शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद ने मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया है। ऐसे में फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि मंदिर को लेकर तेजस्वी ने भी ऐसा ही बयान दिया है। इंडी गठबंधन के लोग लगातार हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं। वह मंदिर को गाली दे रहे हैं, सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। इस गठबंधन के लोग सिर्फ मुसलमान को खुश करना चाहते हैं। लोग मंदिर को गुलामी का रास्ता बता रहे हैं, छी-छी लोगों को डूब मरना चाहिए।
संतोष कुमार की रिपोर्ट