NIFT Begusarai केंद्र की स्थापना से हाशिए पर पड़े समाज के समावेशी विकास में होगा सहायक : गिरिराज सिंह

NIFT Begusarai

केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने NIFT Begusarai विस्तार केंद्र का किया उद्घाटन। केंदीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की उपस्थिति में निफ्ट और राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर। निफ्ट, बेगूसराय केंद्र की स्थापना से हाशिए पर पड़े समाज के समावेशी विकास में होगा सहायक : गिरिराज सिंह

बेगूसराय: केंदीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने निफ्ट बेगूसराय विस्तार केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही तीन दिवसीय कार्यशाला का भी शुभारंभ हुआ जो प्रतिभागियों को बुनियादी सिलाई और परिधान-निर्माण कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है। इस अवसर पर केंदीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पैटर्न-मेकिंग सेक्शन, गारमेंट कंस्ट्रक्शन लैब एवं कक्षाओं सहित प्रमुख सुविधाओं का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उन्हें केंद्र पर उपलब्ध सीखने के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान केंदीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की उपस्थिति में निफ्ट और एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि निफ्ट, बेगूसराय केंद्र की स्थापना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हाशिए पर पड़े समाज के समावेशी विकास में सहायक होगा। उन्होंने निफ्ट की भूमिका पर जोर दिया, जो एक मजबूत शिल्प-आधारित कुशल कार्यबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और फैशन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने वस्त्र क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया कि कैसे यह भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उद्घाटन समारोह में निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने अनेक विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। निफ्ट के पंजीयक कर्नल विक्रांत लखनपाल ने अपने स्वागत भाषण में नए विस्तार केंद्र के महत्त्व बताया जो स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और बिहार में वस्त्र उद्योग को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों की रोजगार क्षमता में सुधार करने और क्षेत्र में कुशल जनशक्ति के विकास में योगदान देने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

कार्यक्रम में बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मेयर पिंकी देवी, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर शामिल थे। इन सभी के सामूहिक समर्थन ने स्थानीय कौशल को बढ़ावा देने और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के केंद्र के महत्व को रेखांकित किया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Vaishali ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, बोधगया और राजगीर आनेवाले श्रद्धालु भी यहां आएंगे- CM

NIFT Begusarai NIFT Begusarai NIFT Begusarai NIFT Begusarai NIFT Begusarai

NIFT Begusarai

Share with family and friends: