NEW DELHI: युवती को मार डाला – दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
जहां नये साल के जश्न में डूबे पांच युवकों ने अपनी कार से
घसीटकर एक युवती की जान ले ली. युवकों ने पहले स्कूटी को
टक्कर मार दी. फिर उसकी कार में फंसी युवती को करीब चार किमी तक घसीटते रहे. इस घटना में पहले लड़की के कपड़े फटे, फिर चमड़ी हट गई और अंत में सांसों ने साथ छोड़ दिया.
युवती को मार डाला – दिल्ली के सुल्तानपुरी की घटना
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर पूरी घटना का पता लगाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के डीसीपी हरेन्द्र सिंह के मुताबिक, 31 दिसंबक की रात कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल से पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जब मौके पर जाकर तफ्तीश शुरू की गई तो पता चला करीब 23 साल की लड़की एक स्कूटी से अपने घर वापस जा रही थी.
डीसीपी के अनुसार एक बलेनो कार में पांच लड़के सवार थे, उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर पूरी से कंझावला इलाके तक घसीट कर ले गई, जिसमें लड़की के सारे कपड़े शरीर से अलग हो गए और शरीर मे काफी चोट आई, फिर लड़की की मौत हुई.
हादसे की शिकार युवती पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी
हादसे की शिकार युवती पर पूरे परिवार के भरण-पोषण
की जिम्मेदारी थी. मृतका की चार बहनें और दो छोटे भाई.
मृतका का परिवार अमन विहार में रहता है. घर मे मां और चार बहने हैं.
दो छोटे भाई हैं, जिनकी उम्र 9 साल और 13 साल है.
पिता की पहले मौत हो चुकी है. एक बहन शादीशुदा है. परिवार फिलहाल बात नही कर रहा है.