गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है। मामला गोपालगंज के मीरगंज की है जहां पुलिस ने मठिया गांव से रंगदारी मांगने के आरोप में दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी पहचान वैशाली के चकजादव गांव के रहने वाले अनिकेत शर्मा और समस्तीपुर के मनीपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में बताया।
मामले में हथुआ के एसडीपीओ नन्द मोहन गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने छाप डाकघर के डाकपाल अरुण कुमार सिंह को फोन कर 20 लाख रूपये की मांग की थी। रूपये नहीं देने पर उनके बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी थी जिसके बाद डाकपाल ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मामला पुलिस के सामने आने के बाद जांच शुरू की गई और फिर दोनों आरोपियों को मठिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में 4 Naxal को एसटीएफ ने दबोचा, दो इनामी भी हैं शामिल
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
20 Lakh 20 Lakh 20 Lakh
20 Lakh