42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

सफाई कर्मियों को दें भगवान का दर्जा- डॉ रामेश्वर उरांव

Ranchi- जहां सफाई वहीं भगवान- झारखंड प्रदेश दैनिक साफ-सफाई घरेलू कामगार संघ ने दीपावली के अवसर पर आज संध्या दैनिक मजदूर एवं सफाई कर्मियों के साथ दीपोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया एवं सम्मान समारोह आयोजित किया.
डोरंडा महावीर मंदिर न्यास समिति धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में दैनिक मजदूरों एवं सफाई कर्मियों के साथ मिलकर घरेलू कामगार संघ ने दीप जलाए एवं मिठाइयां खिलाई. दीपोत्सव के इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सफाई कर्मियों एवं मजदूरों को सम्मानित किया और उन्हें नए कपड़े एवं मिठाइयां गिफ्ट किया.

जहां सफाई वहीं भगवान- रामेश्वर उरांव

इस अवसर पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा हम सभी एक ही समाज के अभिन्न अंग हैं, काम सबका अलग-अलग है. गांधी जी कहते थे जहां सफाई है वहीं भगवान है और सफाई कर्मियों को हमें भगवान का दर्जा देना चाहिए. सफाई कर्मी हमारे शहर, प्रांत, देश को इस लायक बनाते हैं कि त्योहार के अवसर पर देवी-देवता भी हमारे घर आते हैं. यही महत्व है आपका, समय बदलता रहता है, एक समय था जब छुआछूत की बीमारी थी, लेकिन आज यह सब खत्म हो रहा है,आर्थिक स्थिति बेहतर होने से निश्चित रूप से बदलाव आता है.

कंजूस व्यक्ति धार्मिक नहीं होता, कमजोर लोगों का सम्मान ही हमारी परंपरा

उन्होंने कहा कि त्योहार के पहले कमजोर लोगों को सम्मान देने की परंपरा रही है,

साधन के अभाव में ऐसे लोगों को त्योहार के समय मदद करना चाहिए,

संपन्न लोगों को गरीबों के साथ दिवाली मनाना चाहिए, धन का एक भाग उनको देना चाहिए,

जिनके पास धन का अभाव है और जो उनकी सहायता करते हैं

उन्हीं को धार्मिक कहा जाता है, कंजूस को धार्मिक नहीं कहा जा सकता.

हर योजना का लाभ गरीबों और कमजोरों को दिलवाने का संकल्प

डॉ रामेश्वर उरांव ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा सरकार ने आपके लिए कई योजनाएं लाई है,

अगर आपको दिक्कत हो रही हो या जानकारी का अभाव हो तो हमारी मदद लें और

मैं राशन विभाग का मंत्री हूं, राशन कार्ड बनाना और

उस के माध्यम से आपको राशन देना धोती साड़ी लुंगी का लाभ देना,

सर्वजन पेंशन का लाभ देना विभाग का दायित्व है

हमारी पूरी कोशिश है कि सरकारी योजनाओं का फायदा आपको दिलायेंगे,

भोजन का अधिकार,वस्त्र का अधिकार,पेंशन का अधिकार,

शिक्षा का अधिकार दिलाने में मदद करेंगे.

जियो के शुद्ध लाभ में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी


Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles