Highlights
Ranchi : भाजपा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का 25 सौ रुपया दे देना ही महिला सशक्तिकरण नहीं है। महिला सशक्तिकरण का मतलब है कि आर्थिक रूप से मजबूती के साथ शैक्षणिक रूप मजबूत करना और इनवायरमेंटल सेफ्टी भी देना।
Breaking : हजारीबाग एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारी सस्पेंड…
Maiya Samman Yojna : महिला सशक्तिकरण को लेकर लापरवाह है राज्य सरकार
दरअसल लंबे समय से राज्य महिला आयोग का गठन नहीं होने पर भाजपा ने तंज कसा है। इनवायरमेंटल सेफ्टी की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं बढ़ाया है। सरकार घोषणा पत्र में कहती है कि रेप के मामले में फास्ट्रैक कोर्ट का गठन करेंगे, स्पीडी ट्रायल चलाएंगे, आप एक भी मामले में बताएं कि कही स्पीडी ट्रायल या फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हुआ क्या??
Dumka : झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, प्याज के बोरे के अंदर झुपाकर…
अपने घोषणापत्र को पूर्ण करना ही महिला सशक्तिकरण समझती है सरकार जबकि ऐसा नहीं होता है। महिला आयोग अपने आप में मजबूत आयोग है। इसलिए महिला आयोग में महिलाएं स्वतंत्र होकर अपनी पीड़ा को बता सकती है कह सकती है। महिला आयोग का गठन नहीं होना इससे लगता है कि सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर लापरवाह है।
कुंदन कुमार की रिपोर्ट—