Highlights
Godda : सीएम हेमंत सोरेन ने आज गोड्डा में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब आपको किसी से उधार मांगने की जरुरत नहीं है। चुनाव जीतते ही आने वाले 5 सालों के अंदर हर एक घर में एक-एक लाख रुपए पहुंचाने का काम करेंगे। अब आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार तत्पर है। ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा में जनता को संबोधित करते हुए कहा।
Godda : वन अधिकार कानूनों में बदलाव किया जा रहा है
सीएम ने आज गोड्डा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कही। इस बीच सीएम ने जिले की जनता को कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये राज्य ग्रामीण बहुल राज्य है। जब हमारा गांव मजबूत होगा तो राज्य भी मजबूत होगा। आगे उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के जंगलो, वनों को लूटने की तैयारी हो रही है इसलिए वन अधिकार कानूनों में बदलाव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Gumla : कलयुगी बेटे ने टांगी से काटकर पिता को उतारा मौत के घाट, फिर शव के साथ…
देश के बड़े पूंजीपति और व्यापारी यहां के जंगलों को लूटने की तैयारी में जुट गए हैं। अब यहां की जंगलों को उजाड़ने का ठेका डायरेक्ट दिल्ली से निर्धारित किया जा रहा है। हमने राज्य की महिलाओं को मजबूती देने के लिए मंईया सम्मान योजना शुरु किया पर इसके बाद भी उनके पेट में दर्द हो रहा है। विरोधी कहते हैं कि हम योजना नहीं दे रहे वोट खरीदने के लिए इस योजना का लाभ दे रहे हैं।