गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के चर्चित प्रकरण मामले में क्लर्क ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है. क्लर्क का नाम बालमुकुंद दुबे बताया जा रहा है. क्लर्क बालमुकुंद दुबे पर कॉलेज में नामांकन कराने आईं छात्रा सहित उनकी मां के साथ अश्लील बातें करने का आरोप था. यह आरोप छात्रा ने लगाई थी.
इससे पहले गोड्डा कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रा सहित उनकी मां के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपित क्लर्क बालमुकुंद दुबे को बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. फिर छात्रों के प्रतिनिधिममंडल की प्रभारी प्राचार्य प्रो मुत्युंजय कुमार दुबे के साथ वार्ता हुई. प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्र संघ के मांगपत्र को अग्रेतर कार्रवाई के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन को अनुशंसा के साथ भेज दिया जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को गोड्डा कॉलेज के क्लर्क बाल मुकुंद दुबे पर कॉलेज में एडमिशन कराने आए एक छात्रा की मां के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला महिला थाना में दर्ज किया गया था. मामले में कॉलेज कर्मी दुबे व उसके पुत्र को भी आरोपित बनाया गया है. कॉलेज कर्मी पर जहां छेड़खानी और शारीरिक शोषण करने के प्रयास का आरोप है वहीं पुत्र पर पीड़िता को फोन पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया है. इंटरनेट मीडिया में आरोपित कर्मी का आडियो-वीडिया वायरल हुआ था. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ा. दर्ज प्राथमिकी में 18 नवंबर का मामला बताया गया है. आरोपित क्लर्क छात्रा की मां से शारीरिक संबंध बनाने की मांग बार-बार करते हुए वायरल वीडियो में देखा गया.
रिपोर्ट : प्रिंस
ट्रेन के आगे 4 बेटियों के साथ कूदी मां, तो फिर कैसी बची जान…!