Godda : स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम देखने जा रहे तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल, गंभीर स्थिति में…

Godda : स्वतंत्रता दिवस की खुशी गमगीन हो गया जब गोड्डा में तीन युवक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद तीनों युवकों को जख्मी स्थिति में मेहरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल युवको का नाम चंदन कुमार, आशीष धमडी और प्रिंस कुमार है।

Godda : तीनों युवको ने हेलमेट नहीं पहना था

घटना मेहरमा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनकी बाइक की स्पीड बहुत तेज थी। तीनों युवको ने हेलमेट नहीं पहना था। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गोड्डा के मेहरमा प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति में होने के कारण उनकी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।

ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने फहराया तिरंगा… 

Godda : तीनों युवकों को सिर में गंभीर चोट लगी है

दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों युवकों को सिर में गंभीर चोट लगी है। गंभीर रुप से घायल तीनों युवक एसआरटी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मेहरमा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों युवको को गंभीर स्थिति में स्थानीय सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img