Ranchi : देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट में ध्वजारोहण किया गया। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश और अधिवक्ता और अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया, कहा-नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगा…
Ranchi : हमे देश को आने वाले समय में और मजबूत करना है
इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि हमे देश को आने वाले समय में और मजबूत करना है। जिससे आजादी दिलाने वाले लोगों के आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ी को सुदृढ़ करना है और भारत को और गति और विकास देना है।