Godda : गए थे जानवर की बलि चढ़ाने पर खुद की ही बलि चढ़ गई। ऐसा ही एक मामला गोड्डा से निकलकर सामने आ रहा है जहां एक व्यक्ति का हाथ कट गया। बकरे की बली देने के दौरान युवक की हथेली ही कट गई। घटना के बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस-बीजेपी की सोची समझी…
छुरिया बाबा का मंदिर में गए थे बलि चढ़ाने
दरअसल बात ऐसी है कि गोड्डा जिले के काझिया नदी के पास स्थित है छुरिया बाबा का मंदिर है। मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को पूजा पाठ के साथ ही लोग मन्नत पूरी होने पर बलि चढ़ाने के लिए भी यहां आते हैं। में बलि देने का काम चल रहा था इसी दौरान एक घटना घट गई।
ये भी पढ़ें- Khunti Crime : जंगल से टीचर का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Godda : युवक की हथेली कटकर शरीर से अलग
बलि देने के दौरान हथियार युवक के हाथ पर पड़ गया जिससे उसका हाथ घट गया। घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम जिछो यादव बताया जा रहा है। शनिवार को भी एक श्रद्धालु के द्वारा मन्नक पूरी होने पर बकरे की बलि दी जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिवार में खूनी संघर्ष, साले ने जीजा की पीठ पर घोंपा चाकू, स्थिति गंभीर…
बलि प्रदान करने के दौरान बकरे की जगह पर एक शख्स का हाथ तेज धार वाले हथियार की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति की हथेली कटकर शरीर से अलग हो गई। घटना के बाद अचानक से अफरा तफरी मच गयी। हथेली कटकर अलग होने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक…
नशे की हालात में बलि चढ़ाने की आशंका
आनन फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बलि के दौरान लोग नशे की हालात में थे इसलिए आशंका जताई जा रही है कि संभव है कि इसी वजह से घटना घटी है।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टी में जाने की बात कहकर…
वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी बीके साह ने कहा कि घायल जिछो यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं आरोपी मंटू यादव की तलाश चल रही है।
Highlights