पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कल यानी बुधवार को आधी रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पक्ष में 288 तो विपक्ष में 232 वोट पड़े। कल करीब लोकसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच करीब 12 घंटे से भी ज्यादा की बहस चली थी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने करीब 12 बजे लोकसभा में सदन के पटल पर वक्फ संशोधन बिल पेश किया था।
Highlights
हम वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे – गुलाम रसूल बलियावी
वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने के बाद विपक्षी पार्टियों के अलावा मुस्लिम समुदाय काफी गुस्से में हैं। इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा वक्फ बिल के खिलाफ हम सर्वोच्चय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। जदयू नेता ने कहा कि हम वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि वक्फ बिल का जदयू पार्टी ने पुरजोर समर्थन किया है।
यह भी देखें :
गुलाम रसूल बलियावी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लोकसभा में पास हो जाने के बाद बिहार में अब जमकर राजनीति हो रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। गुलाम रसूल ने कहा कि सेकुलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं रहा। साथ हीं रसूल बलियावी ने कहा कि हम लोग बहुत जल्द ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके बाद जदयू में अपने ही विधान पार्षद के बयान से किनारा कर लिया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जदयू के विधान पार्षद पर जमकर निशाना साधा और हमला किया।
यह भी पढ़े : विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
महीप राज की रिपोर्ट