Saturday, July 12, 2025

Related Posts

JEHANABAD में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 5 लाख का सोना और चांदी की चोरी

जहानाबाद: जहानाबाद में एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने करीब 5 लाख रूपये मूल्य के सोना और चांदी की चोरी कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया स्थित एक ज्वेलरी दुकान की है। मामले में दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया कि दुकान खुली थी और हम पानी लेने चले गए। पानी लेकर वापस लौटने पर मैंने अपने दुकान की अलमारी खुला हुआ पाया और देखने पर पता चला कि उसमें से 4 किलो सोना और करीब 10 ग्राम गायब है। चोरी की बात देखते ही अगल बगल में छानबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला।

गायब सामान की कीमत करीब 5 लाख रूपये आंकी जा रही है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि एक ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े चोरी की घटना की जाँच की जा रही है। जांच के बाद चोरी की घटना के बारे में स्पष्ट पता चलेगा। चोरी की घटना को देख कर प्रतीत हो रहा है कि चोर पहले से घात लगा कर बैठे थे और दुकानदार के थोड़ी देर के लिए हटते ही चोरी कर फरार हो गया।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JEHANABAD में नहीं थम रही मोटरसाइकिल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD JEHANABAD

JEHANABAD JEHANABAD