झारखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी, JSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, इस दिन होगी CGL परीक्षा…

JSSC

रांची: झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साल 2024 के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। इनमें JSSC-CGL समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

इनमें सबसे पहले नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसका रिजल्ट अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है। वहीं झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

22Scope News

ये भी पढ़ें- Bokaro : और अचानक थाने में आ धमके ग्रामीण, उसके बाद जो हुआ… 

वहीं बात करें झारखंड सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा-23(JSSC-CGL) की तो यह परीक्षा अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी और इसका रिजल्ट अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। वहीं झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में संभावित है।

Share with family and friends: