तेज आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत

तेज आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत

बाघमाराः बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया-3 के आगरडीह में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया है। जिससे लगातार जहरीली गैस का रिसाव होने लगा है। भारी मात्रा में जहरीली गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में दहशत है। आगरडीह बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप जोरदार आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा है।

ये भी पढ़ें-और प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, स्थिति गंभीर

घटना से भयभीत हैं लोग

अगल-बगल में रह रहे हैं लोग घटना से भयभीत हैं। वहीं तेतुलिया कतरास मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर दरार हो गया है।मुख्य सड़क के रास्ते बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते है। वहीं स्थानीय लोग बाजार आना-जाना इसी दरार वाले सड़क से करते हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दिया।

ये भी पढ़ें-28 फरवरी को सीयूजे का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि 

बीसीसीएल प्रबंधन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गोफ की भराई करने में जुट गए है। गैस निकलने के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो रहा है जिस कारण से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी है।

गोफ के कारण मुख्य सड़क में दरार आ गई है

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कोयला खनन बन्द मुहानों से होने के कारण गोफ बना है। जिससे गैस रिसाव हो रहा है। मुख्य सड़क में भी दरार आ गई है। लोग सुरक्षित रहे इसका उपाय बीसीसीएल को करना चाहिये।

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 27 को सिमडेगा में, 100 करोड़ की योजनाओं की देगें सौगात 

वही बीसीसीएल के अधिकारी ने कहा पूर्व में ही कोयले में आग लगी हुई है, जिसके कारण गोफ बना है। पूरा क्षेत्र डेंजर जोन घोषित किया गया है। लोग खुद इस स्थान से चले जायें, उनको जहां भी जगह मिले वहां बस जाए। ऑफिसियली बीसीसीएल किसी को कही नहीं बसा सकती है।

Share with family and friends: