मीडिया से उलझ पड़े गोपाल मंडल, कहा- तुमलोग मेरा बाप हो क्या…

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल पार्टी के दफ्तर पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पार्टी दफ्तर पहुंचे। जब पत्रकारों से उनसे पूछा कि क्या आप पिस्टल लाएं हैं तो उन्होंने पत्रकारों को गाली देते हुए जवाब दिया कि क्या आप मेरे बाप हैं। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभी मुलाकात कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों जदयू के विधायक गोपाल मंडल रिवाल्वर लहराते हुए नजर आए थे इस पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद जब आज यह पार्टी दफ्तर पहुंचे। नीतीश कुमार से मुलाकात करने उसके बाद जो पत्रकारों ने पूछा तो जिस तरीके से बयान दिया है या अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। उनसे पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी की संस्कृति यही है आप पत्रकारों को गाली देंगे।

विधायक गोपाल मंडल की बदतमीजी कहीं ना कहीं इसके लिए पार्टी के अलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। अब क्या कुछ कहेंगे यह तो देखने वाली बात होगी। फिलहाल जातियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में नीतीश कुमार के साथ गोपाल मंडल की मीटिंग चल रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि जदयू के विधायक पत्रकारों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। यह कह सकते हैं की गुंडागर्दी किस तरीके से कर रहे हैं। यह हम नहीं कर रहे हैं यह विजुअल में खुद आप देख सकते हैं। कहीं ना कहीं सुशासन की सरकार पर एक बड़ा सवाल है। फिलहाल गोपाल मंडल जदयू के भागलपुर से विधायक हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट 

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: