GOPALGANJ में वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो में पुलिस को मिला कुछ ऐसा कि…

cash Haul

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बिहार में प्रशासन कुछ ज्यादा ही सतर्क है और इसका मुख्य कारण है बिहार में शराबबंदी। पड़ोसी राज्यों की सीमावर्ती जिले में विशेष चौकसी बरती जा रही है और पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाली हर वाहनों का जांच कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को GOPALGANJ में एक बोलेरो से 6 लाख 79 हजार रुपया बरामद किया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी हिरासत में ली।

BIHAR में नीतीश और केंद्र में मोदी सरकार की है लहर, कोई नहीं रोक पायेगा एनडीए को- श्रवण कुमार

वाहन जांच अभियान GOPALGANJ पुलिस और चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम कर रही थी। पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ में लोगों ने बताया कि वाहन खरीद बिक्री का रुपया है। हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रूपये जब्त कर लिए जबकि चारों लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दी।

GAYA में ‘चुनाव का पर्व, देश का पर्व’ कार्यक्रम में नए मतदाताओं को किया गया प्रेरित

मामले में नगर थाना के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम के साथ सघन वाहन जांच की जा रही थी तभी सीवान की तरफ से आने वाली बोलेरो में पुलिस को 6 लाख 79 हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस ने बोलेरो में सवार चार लोगों को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाना ले आई। हालांकि पूछताछ के बाद रुपया जब्त करते हुए चारों व्यक्ति को छोड़ दिया गया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

GOPALGANJ

Share with family and friends: