गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुचायकोट में 2187 लीटर शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुचायकोट में 2187 लीटर शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार में भले ही फिर से एक बार एक बार फिर से NDA की सरकार बन गई हो और गृह मंत्रालय की कमान अब नीतीश कुमार जगह सम्राट चौधरी के हाथों में आ गई हो, लेकिन शराबबंदी लागू रहने के बावजूद शराब तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में लगातार हो रही तस्करी यह साबित करती है कि कानून को चुनौती देने वालों के हौसले अब भी बुलंद हैं।

एनएच 27 के बलथऱी चेकपोस्ट पर पुलिस को मिली सफलता 

इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र स्थित NH-27 पर बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 2187 लीटर अवैध शराब बरामद की है। भारी मात्रा में शराब की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है।

हरियाणा निवासी ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हरियाणा राज्य के निवासी सर्वजीत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए चालक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि शराब सप्लाई चेन से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके।

आलु के साथ पकड़ी शराब की खेप 

कुचायकोट पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान ट्रक पर लदे आलु में छुपाकर शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने की कोशिश की जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि तस्कर दूसरे राज्यों से लगातार शराब की खेप बिहार में भेजते हैं और इसके लिए अलग-अलग रूट और तरीके अपनाते हैं।

पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत की कार्रवाई, निगरानी और सख्ती और बढ़ेगी 

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में अब उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब इस पूरे शरण तस्करी मामले पर कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन से बात किया गया तो उन्होंने बताया की शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे नेटवर्क को तोड़ने के लिए निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का धंधा अब भी जारी है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़े रैकेट को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़े :  होटल से निकले प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ा, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img