गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी लागू है और अवैध शराब के खिलाफ यूं तो पुलिस हमेशा ही अभियान चलाती है लेकिन अभी लोकसभा चुनाव को लेकर यह अभियान तेज हो गया है। गोपालगंज पुलिस ने इसी अभियान के दौरान अवैध शराब के सेवन और कारोबार से जुड़े 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 14 पर शराब बेचने का आरोप है जबकि 28 लोगों पर पीने का। कार्रवाई में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।
ये भी पढ़ें: गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले…
अभियान के दौरान पुलिस ने 405 लेटर देसी और 248 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई अर्धसैनिक बलों के साथ की जिसके बाद से शराब का सेवन करने वाले और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता के लिए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें पुलिस ने ये सफलता हासिल की है।