गोपालगंज पुलिस ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप किया लॉन्च

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसका मुख्य उदेश्य लोगों को पुलिस से सीधा जोड़ना है। इस वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से पासपोर्ट वेरीफिकेशन से लेकर कैरेक्टर सर्टिफिकेट और अन्य सेवाओं के लिए लोगो की काफी सुविधा उपलब्ध होगी। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात कहा कि गोपालगंज पुलिस का ऐप और वेबसाइट लांच कर दिया है।

इस वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प सभी लोग डाउन लोड कर सकते है। इस मोबाइल ऐप के जरिए आप घर बैठे अपनी स्मार्ट पुलिसिंग की किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा ले सकते हैं। बिहार का संभवतः गोपालगंज पहला जिला होगा। जिसने स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है।एसपी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है। वह घर बैठे कोई शिकायत करना चाहता है। या वह इमरजेंसी सेवा लेना चाहता है तो वह अपने गोपालगंज पुलिस की वेबसाइट या एप्प के जरिए डबल क्लिक कर तत्काल सेवा ले सकता है।

पुलिस का कहना है कि इमरजेंसी में फंसे व्यक्ति, महिला, बच्चा, बुजुर्ग या कोई भी स्कूल कॉलेज बाजार जाने वाली लड़की इमरजेंसी कॉल से गोपालगंज पुलिस तत्काल वहां पहुंच जाएगी। यह इमरजेंसी कॉल गोपालगंज पुलिस हैडक्वाटर को मैसेज भेजेगा। जिससे मदद मांगने वाले पीड़ित को नजदीकी थाना या डायल-112 के तहत नजदीकी पुलिस इमरजेंसी सेवा के लिए तत्काल उपलब्ध हो जाएगी।

एसपी ने बताया कि जैसे ही इमरजेंसी कॉल किया जाएगा। इसकी सूचना पुलिस हेडक्वार्टर से लेकर पीड़ित के परिजनों तक भी सूचना पहुंच जाएगी। जिससे परेशानी में पड़े हुए व्यक्ति को तत्काल सेवा मिल जाएगा। अब लोगों को किसी भी तरह की शिकायत के लिए थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img