पटना : पटना का चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड का आज एक और बड़ा खुलासा हआ है। मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक गोरख राय को आज पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में खुलासा किया। हत्या के बाद हरिद्वार भाग गया था। लोहरदगा के जंगल एरिया से गिरफ्तारी हुई है। 25 लाख की सुपारी देकर हत्या कार्रवाई थी। गोरख राय के दो भाई पप्पू राय और धप्पू राय अब भी फरार है। सीटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि नीलेश मुखिया हत्याकांड में अबतक नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि चार लोग अब भी फरार हैं।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट