बाढ़ : बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र में कल यानी मंगवलार को हुई गोलीबारी की घटना में घायल गोरेलाल उर्फ कुशेश्वर कुमार की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बदहवास हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बाढ़ एएसपी आंनद कुमार सहित कई पुलिस के मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।
घटना के विरोध में आज सकसोहरा बाजार पूरी तरह बंद रहा
घटना के विरोध में आज सकसोहरा बाजार पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और वे अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं। वहीं उग्र लोगों के द्वारा बिना मोड पर आगजनी की घटना की गई है। पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम को हटाया।

मृतक गोरेलाल अपने पीछे 2 पुत्र और 2 पुत्रियों को छोड़ गए हैं
आपको बता दें कि मृतक गोरेलाल उर्फ कुशेश्वर कुमार अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके भरण-पोषण को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : मोकामा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के अंदर कृषि विभाग के BTS के पद पर तैनात महिला को किया बरामद…
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

