पटना: राजभवन और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बीच चल रही तल्खी मानो कुछ कम हुई है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि राजभवन से जारी एक आदेश से प्रतीत हो रहा है। दरअसल लंबे समय से के के पाठक विश्वविद्यालयों के कुलपति को बैठक में बुला रहे थे लेकिन राजभवन के हस्तक्षेप की वजह से यह बैठक नहीं हो रही थी। के के पाठक जब भी बैठक के लिए कुलपतियों को पत्र लिखते राजभवन से बैठक की सूचना को ख़ारिज कर दिया जाता था जिसकी वजह से अपर मुख्य सचिव ने कई कुलपति और ऑफिसर्स का वेतन तक रुकवा दिया था।
जमुई से चिराग के जीजा आज दाखिल करेंगे नामांकन, चिराग ने लोगों से कहा
हालांकि अब दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान बैठक को राजभवन की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। राजभवन की तरफ से जारी पत्र में कुलपतियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हों। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शिक्षा विभाग के अपर मुख सचिव के के पाठक और राजभवन के बीच तल्खी चल रही थी और इस वजह से के के पाठक जितनी भी बार कुलपतियों की बैठक बुलाते राजभवन से निरस्त कर दिया जाता था।