बोकारो : नगर निगम चास में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लाभुकों के बीच कम्बल और डस्टबिन का वितरण किया गया. साथ ही कई मामले भी ऑन द स्पॉट सुलझाए गये. वहीं पेयजल आपूर्ति संकट, होल्डिंग टैक्स, वृद्धा पेंशन समेत कई प्रकार के मामलों पर जनसुनवाई की गई. कई मामले की ऑनलाइन भी सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. इस बाबत पूर्व वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद ने कहा कि अंचल, प्रखंड, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों के मामले को गम्भीरता से विचार करते हुए मामलों का निस्तारण किया. उन्होंने कहा कि कई मामलों के आवेदन पत्र जो प्राप्त होंगें उसपर त्वरित निष्पादन किये जायेंगे.
रिपोर्ट : चुमन
विश्वास प्रस्ताव की अग्नि परीक्षा में महागठबंधन सरकार की जीत