वैशाली: सरकारी Office होने के बावजूद वैशाली में एक राजस्व कर्मचारी के द्वारा अपने आवास से Office का संचालन करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार डीएम यशपाल मीणा को सूचना मिली थी कि वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा में एक राजस्व कर्मचारी अपने निजी मकान में सरकारी Office का संचालन कर रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ गोपाल मंडल और लालगंज थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से नकदी, लैपटॉप और जमीन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस राजस्व कर्मचारी का फोन और व्हाट्सएप चैट भी खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – Bihar में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगी के शीशे हुए क्षतिग्रस्त
मामले में एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार अपने निजी मकान में Office चला रहे थे। यह एक अवैध गतिविधि है और इसकी वजह से छापेमारी की गई। बरामद दस्तावेज और अन्य सामग्रियों की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार दाखिल ख़ारिज के नाम पर अपने आवास से संचालित कार्यालय में बैठ कर लोगों से उगाही करते थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar: स्वास्थ्य क्रांति की अगुवा बनीं जीविका दीदियां, 45 स्वास्थ्य सहायता केंद्र का…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट