मत्स्य पालन के जरिए उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही बिहार सरकार। मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना आधारित मत्स्य पालन कि योजना से रोजगार का होगा सृजन
पटना: बिहार सरकार मत्स्य पालन के जरिए उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही है। पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर उपलब्ध निजी चौर भूमि को मत्स्य आधारित समेकित जलकृषि हेतु विकसित करना है जिससे अव्यवहृत पड़े चौर संसाधनों में मछली पालन के साथ-साथ कृषि, बागवानी एवं कृषि वानिकी का समेकन कर उत्पादन एवं उत्पादकता में अभिवृद्धि की जा रही है। इस योजनान्तर्गत चौर विकास हेतु “लाभूक आधारित चौर विकास” एवं “उद्यमी आधारित चौर विकास” का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस योजनान्तर्गत एक हेक्टेयर रकवा में दो तालाब निर्माण जिसका इकाई लागत (इनपुट सहित) रू0 8.88 लाख/हे0 है। एक हेक्टेयर रकवा में चार तालाब निर्माण में इकाई लागत (इनपुट सहित) 7.32 लाख रूपये/हे है तथा एक हेक्टेयर रकवा में एक तालाब निर्माण एवं भूमि विकास में इकाई लागत (इनपुट सहित) 9.69 लाख रूपये/हे है। इस योजनान्तर्गत उत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान एवं उद्यमी आधारित चौर विकास के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – 6 चरणों में होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, गड़बड़ी फ़ैलाने वाले पर होगी पैनी नजर
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति अधिकारिक बेवसाइट https://state. bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html पर अथवा जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यह अव्यवहृत पड़े चौर संसाधनों में मछली पालन को एक उद्यम के रूप् में स्थापित करने रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 21 जुलाई के बाद पप्पू यादव किसका करेंगे भंडाफोड़, कहा ‘राज्य में…’