नारायणपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए एक तरफ नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ नक्सलियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई भी कर रही है। राज्य में नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला जंगल अबूझमाड़ जंगल में ठिकाना बनाने के नक्सलियों के मंसूबे पर राज्य सरकार एक बार फिर पानी फेरती हुई नजर आ रही है।
Highlights
राज्य सरकार ने नारायणपुर जिला प्रशासन को अबूझमाड़ जंगल में सेना के युद्धाभ्यास रेंज बनाने के लिए करीब 54 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दिया ने। छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने नारायणपुर जिला कलेक्टर को शनिवार को पत्र लिख कर भारतीय सेना के लिए युद्धाभ्यास रेंज स्थापित करने के लिए कहा है। रेंज की स्थापना ओरछा तहसील के सोनपुर-गरपा क्षेत्र में की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्थित अबूझमाड़ जंगल करीब चार हजार वर्ग किलोमीटर में छत्तीसगढ़ कर महाराष्ट्र तक फैला हुआ है जो कि नक्सलियों के लिए एक सुरक्षित जंगल माना जाता है। मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण का मामला वर्ष 2017 से लंबित है, अब इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया है।
युद्धाभ्यास रेंज की स्थापना 54 हजार 543 हेक्टेयर में की जाएगी जो बस्तर के अबूझमाड़ जंगल क्षेत्र में है। इसके लिए नारायणपुर कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई कर जल्दी से जमीन हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें- CG Govt स्वेच्छा से पलायन करने वाले परिवारों को देगी 15 लाख या…
Naxal Naxal Naxal
Naxal