पटना: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पदमुक्त किये गए अतिथि शिक्षकों के दुबारा बहाली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल पदमुक्त अतिथि शिक्षकों को दुबारा बहाल करने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी मांगें सुनी गई है। अधिकारियों से इस पर सलाह लिया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रास्ता निकलने पर फिर मुख्यमंत्री से बात कर इस पर फैसला लिया जायेगा। वहीं उन्होंने बांग्लादेश में अस्थिरता पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है। बांग्लादेश में जो घटना हुई है वह सही नहीं है। हमारे कई मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर कहा कि देश की सभी जाँच एजेंसी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। यह जांच एजेंसी बीच का मामला है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Guest Teachers Guest Teachers
Guest Teachers