झारखंड विधानसभा विशेष सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने किया अभिभाषण, नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई

झारखंड विधानसभा विशेष सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने किया अभिभाषण, नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई

रांची: झारखंड विधानसभा विशेष सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अभिभाषण दिया। राज्यपाल ने छठी विधानसभा के पहले सत्र में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए, विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में अनुभवी और नए सदस्यों का समागम हुआ है, और सभी को जनादेश का सम्मान करते हुए जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना होगा।

झारखंड विधानसभा विशेष सत्र :

राज्यपाल ने यह भी कहा कि कई सदस्य पहले भी विधानसभा के सदस्य रहे हैं, जबकि कुछ सदस्य पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। उनका यह संदेश था कि सभी सदस्यों को मिलकर जनहित में कार्य करना चाहिए और झारखंड की प्रगति के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

Share with family and friends: