पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को बिहार के मधुबनी के दौरे पर आ रहे हैं जहां पर वह कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि यह कार्यक्रम पूरे सादे समारोह में किया जाएगा क्योंकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए 28 बेगुनाह पर्यटकों की मौत के घाट उतार दिया था। जिसको लेकर यह कायक्रम में कोई जोश देखने को नहीं मिलेगा। 11:45 से पीएम का मधुबनी में लाइव प्रोग्राम होगा।
Highlights
पटना एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए निकले राज्यपाल व मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के लिए निकल गए हैं। अभी थोड़ी देर पहले दोनों नेता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं। राज्यपाल व मुख्यमंत्री पटना से दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों दरभंगा में ही पीएम का स्वागत करेंगे और फिर वहां से मधुबनी के लिए निकलेंगे।
यह भी पढ़े : आज बिहार आ रहे हैं PM, नहीं पहनाई जाएगी माला और ना ही होगा स्वागत समारोह
यह भी देखें :
बंटी कुमार की रिपोर्ट