गिरिडीहः बराकर नदी के तट पर बने ऋजु बालिका तीर्थ में नवनिर्मित चंद्रप्रभु मंदिर के भव्य लोकार्पण समारोह में सोमवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल की अगुवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, डुमरी एसडीएम और एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बुके देकर किया।
बता दें कि राज्यपाल जैन समाज के गुजरात के नंद प्रसाद परिवार द्वारा करीब चार सौ करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए नंद प्रभा मंदिर के लोकापर्ण के मौके पर आयोजित विभिन्न अनुष्ठान में शामिल हुए।
इस दौरान जैन मुनि आचार्य सूरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल सुबह करीब 9:30 बजे ही बराकर नदी तट स्थित चंद्रप्रभु मंदिर पहुंचे थे।
राज्यपाल ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण
वहीं एक घंटे के कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन मंदिर परिसर का भ्रमण किया और नवनिर्मित मंदिर की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खुद भगवान महावीर ने इसी ऋजु बालिका तीर्थ में कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया था। ऐसे में ये स्थल काफी मायने रखता है। उनका प्रयास होगा कि वो दुबारा इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में एयरफोर्स की ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, दो पायलट की मौत
इस मौके पर राज्यपाल के साथ अनुष्ठान में गुजरात नंद प्रसाद परिवार के साथ ही गिरिडीह के नवीन सेठ्ठी और उनकी पत्नी स्नेह सेठी भी शामिल हुए थे। वहीं राज्यपाल श्री कृष्णन के आगमण को लेकर डीसी, एसपी, एसडीपीओ और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी समेत मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान पुलिस जवानों के साथ मुस्तैद दिखे।
