दरभंगा : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ख्वाजा गरीब नवाज कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। दरभंगा के दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय (DMCH) ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अपोलो कॉलेज के 120 छात्रों और छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही 180 छात्रों और छात्राओं के लिए कैंपिंग सेरेमनी का शपथ दिलाया गया।
Highlights
आपके ऊपर पैर पर पैर रखने की कोशिश कर सकता हूं, यह संभव ही नहीं है – आरिफ मोहम्मद खान
वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गरीब नवाज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए विश्व में युद्ध के हालात का उदाहरण देते हुए कहा कि मानव की बराबरी की एक कल्पना होती है। एक देश के लोग दूसरे देश पर हमला नहीं कर रहे होते। खुद हमने सैकड़ों साल तक गुलामी का जुआ अपने कंधों पर ढोया है।
एक भारत की संस्कृति ऐसी है जिसने यह कहा कि वहीं परमात्मा जो मेरे अंदर आत्मा के रूप में विराजमान है। वहीं परमात्मा आत्मा के रूप में तुम्हारे अंदर भी विराजमान है। जब हम आपके अंदर परमात्मा को देख रहा हूं तो यह कैसे संभव है कि आपके ऊपर पैर पर पैर रखने की कोशिश कर सकता हूं यह संभव ही नहीं है।
यह भी देखें :
हम तो बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया है – राज्यपाल
वहीं राज्यपाल ने उपस्थिति छात्र-छात्राओं को भारत के परंपरा के बारें प्रकाश डालते हुए कहा कि हम तो बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया है। इसलिए नहीं किया कि हम चाहते नहीं थे यदि हमें सांस्कृतिक विरासत की पता ना होती तो कोशिश कर ही सकते थे। मानव की प्रकृति है वह दूसरों के ऊपर अपना अधिपत्य जमाना चाहती है। भारत की संस्कृति में भारत के लोगों ने जो हजारों साल पहले संस्कृति स्थापित की हम किसी की तरफ बुरी नजर ना डाल सके। देश में जो सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उससे यह संकल्प स्पष्ट नजर आता है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता।
यह भी पढ़े : इमारत-ए-शरिया ने नीतीश-चंद्रबाबू को वक्फ बिल के समर्थन पर दी चेतावनी, कहा- कानून वापस नहीं तो मुल्क में अमन चैन नहीं…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट