मोतिहारी : केंद्र की मोदी सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इसी को लेकर पूरे बिहार से पांच पंचायत को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन के दरबार हॉल में सम्मानित करेंगे। बिहार के चयनित पांच पंचायतों में पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत का भी चयन सम्मान के लिए हुआ है। इस पंचायत में मनरेगा फंड से मनरेगा पार्क, जल जीवन हरियाली ,पोखरा का जिर्णोद्धार, स्कूल का बाउंड्री वॉल यात्री सेड्ड और मंदिर की चार दिवारी पुस्तकालय का निर्माण के साथ-साथ सोलर लाइट योजना को धरातल पर सत् प्रतिशत लागू कराया है। जिसको लेकर राजभवन से सम्मान के लिए बुलावा भी आया है। जिहुली पंचायत के ग्रामवासी पंचायत को राज्यपाल से मिलने वाले सम्मान को लेकर काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं।
वहीं पंचायत के मुखिया विकास कुमार भी काफी उत्साहित हैं और पूरे विकास कार्य का श्रेय जिहुली पंचायत के पंचायत वासी को दे रहे हैं। उन्होंने राजभवन से मिलने वाले सम्मान को लेकर कहा कि यह हमारे पंचायत के लिए सम्मान की बात है। सभी पंचायत वासी के सहयोग से हमने बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली, पार्क का निर्माण, नालेका निर्माण, सड़क और मंदिर की चारदीवारी स्कूल की चारदीवारी के साथ-साथ केंद्र सरकार और बिहार की सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू किया है। जिसको लेकर मुझे यह सम्मान मिल रहा है।
यह भी पढ़े : रोजगार मेला : PM नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 71 हजार रंगरूटों को बांटा नियुक्ति पत्र
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट