असंतुलित होकर पलट गई LPG टैंकर, होने लगा गैस लीक,इलाके में हड़कम्प,
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड
गोविंदपुर थाना से महज 400मीटर की दूर जीटी रोड पर फकीरडीह मजार के समीप HP गैस से भरी टैंकर असंतुलित होकर पलट गयी है। घटना के बाद टैंकर से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है।ऐसे में आसपास के लोगों में हड़कंप मची हुई है।लोग डरे हुए हैं की कहीं कोई अनहोनी न हो जाये। हालांकि गोविन्दपुर थानेदार जितेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया है और लोगों से पैनिक न होने की अपिल की है।मौके पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया है।


Also Read : धनबाद के गोविन्दपुर में जीटी रोड पर बड़ी सड़क दुर्घटना,टैंकर -ट्रक में टक्कर,कई लोग दबें
पलट गई LPG टैंकर
बताया जा रहा है कि HP गैस टैंकर कोलकाता से बरही की और जा रही थी, अचानक आगे साइड में गाड़ी आ जाने के कारण अयनितंत्र होकर रेलिंग में चढ़ गयी और टेंकर पलट गई है। वहीं जीटी रोड पर कोलकाता दिल्ली रुट पर आवागमन बाधित होने की वजह से दूसरे छोड़ से वाहनों को पास करवाया जा रहा है।हालांकि दुर्घटना स्थल के निकट आसपास के इलाके में गैस फैल गया है जिससे लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी करने लगे हैं।
Report : Raj Kumar Jaiswal
Highlights