पटना : बिहार चुनाव से पहले छठ महापर्व के चलते सियासत में कुछ दिनों का ब्रेक लग गया था। हालांकि, छठ पूजा के समापन के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने वाला है। छठ महापर्व के समापन के तुरंत बाद आज यानी 28 अक्टूबर को बिहार महागठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करने वाला है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम चेहरा मुकेश सहनी के अलावा अन्य नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हो सकती हैं – सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हो सकती हैं। महागठबंधन के घोषणापत्र में हर परिवार में एक सरकारी नौकरी को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए तमाम वादे किए जा सकते हैं। महागठबंधन के घोषणापत्र से पहले सीपीआई ने अपना अलग से घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने भूमिहीनों, किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। सीपीआई ने अपने घोषणापत्र में भूमिहीनों को जमीन, 65 फीसदी आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : महागठबंधन का घोषणापत्र तैयार, कल होगी जारी, राहुल नहीं रहेंगे मौजूद
Highlights
















