पटना : गोल इंटरनेशनल स्कूल लगातार 28 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। गोल इंस्टीट्यूट ने बिहार में एक और नया अध्याय को अपने संग जोड़ लिया है। अब गोल विलेज में गोल इंटरनेशनल स्कूल की भी स्थापना की जा रही है। उसके लिए अब एडमिशन की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीट और आईआईटी के लिए पसंदीदा संस्थान गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
गोल इंटरनेशनल स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेल व योग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा – विपिन सिंह
गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि गोल इंटरनेशनल स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेल और योग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं सहायक निदेशक रंजय सिंह ने कहा कि इस स्कूल में योग्य शिक्षक और बेहतर स्कूली शिक्षा की व्यवस्था रहेगी।
‘Goal इंटरनेशनल स्कूल’ का भव्य शुभारंभ
पूर्वी भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में अग्रणी नाम गोल इंस्टीट्यूट ने आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। ‘गोल इंटरनेशनल स्कूल’ का भव्य शुभारंभ गोल बिल्डिंग, बुद्धा कॉलोनी पटना में किया गया। इस शुभ अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षाविद् एवं अनेक अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह, सहायक निदेशक रंजय सिंह, अकादमिक हेड गौरव सिंह, आरएंडडी हेड आनंद वत्स, बिनीत और नीकेत वर्धन सहित गोल प्रबंधन एवं शिक्षण टीम के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के लोगों के अनावरण और नए युग की शिक्षा दृष्टि की प्रस्तुति के साथ किया गया।
परंपरागत शिक्षा से आगे एक नई सोच – निदेशक बिपिन सिंह
सभा को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट के माध्यम से 18 हजार से अधिक डॉक्टरों और हजारों इंजीनियरों का करियर गढ़ने के बाद हमें लगा कि अब नींव स्तर से शुरुआत करने का समय आ गया है ताकि विद्यार्थियों के चरित्र, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रारंभिक अवस्था से ही संवारा जा सके। गोल इंटरनेशनल स्कूल विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करेगा जो भारतीय मूल्यों और नैतिक सिद्धांतों के साथ समन्वित होगी। उन्होंने बताया कि यह स्कूल गोल एजुकेशन विलेज का हिस्सा होगा जो एक एकीकृत शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र है, जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अकादमिक एवं प्रतियोगी तैयारी, गोल पर्सनल केयर प्रोग्राम जैसे उपक्रम शामिल हैं जो फाउंडेशन से लेकर प्रोफेशनल स्तर तक उत्कृष्टता को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं।
वैश्विक मानकों के अनुरूप आधुनिक अवसंरचना
नव आरंभ गोल इंटरनेशनल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम्स, अत्याधुनिक विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, एक्टिविटी जोन, डिजिटल लर्निंग टूल्स, खेल सुविधाएं और मूल्य आधारित शिक्षण मॉडयूल उपलब्ध होंगे। यह विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, रचनात्मकता, अनुशासन एवं चरित्र निर्माण पर समान रूप से ध्यान देने वाला प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करेगा। सहायक निदेशक रंजय सिंह ने कहा कि स्कूल में व्यक्तिगत ध्यान, अनुभवात्मक शिक्षण और संपूर्ण विकास पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि विद्यार्थी वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

गोल इंटरनेशनल स्कूल में 6ठी से 12वीं क्लास तक CBSE बोर्ड के अंतर्गत नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार ऐसी पढ़ाई होगी – रंजय सिंह
रंजय सिंह ने बताया कि गोल इंटरनेशनल स्कूल में 6ठी से 12वीं क्लास तक सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार ऐसी पढ़ाई होगी। जिसके माध्यम से छात्र रूची के अनुसार, अपने क्षेत्र के सर्वोच्च शिखर पा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि 2026-27 सत्र के कक्षा-6 एवं 7 के लिए नामांकन होगा। जिसका आवेदन फॉर्म 24 नवंबर से ऑनलाइन गोल इंस्टीट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट एवं ऑफलाइन नजदीकी गोल ऑफिस से जाकर भरा जा सकता है। 28 दिसंबर से प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन प्रक्रिया होगी। छात्रों को बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग दोनों तरह के विकल्प इस स्कूल में दिए जाएंगे।
स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनकी अच्छी देखभाल एवं सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी – आनंद वत्स
आरएण्डडी हेड आनंद वत्स ने कहा कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनकी अच्छी देखभाल एवं सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। भव्य समारोह एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता शुभारंभ कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
गोल के बारे में
28 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता की विरासत के साथ, गोल पूर्वी भारत में नीट और जी की तैयारी का अग्रणी संस्थान रहा है। जिसने अबतक 18 हजार से अधिक सफल डॉक्टर तैयार किए हैं।
यह भी पढ़े : Goal ने पूरे किए 28 वर्ष, छात्रों के बीच बन चुका है….
अमित झा की रिपोर्ट
Highlights




































