काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

खगड़िया : खगड़िया जिला क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक गांव स्थित अतिप्राचीन काली मंदिर का नवनिर्मित भव्य मंदिर निर्माण में प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा‌ निकाली गई। जिसको लेकर कन्हैया चक गांव समेत आसपास के कई गांवों की हजारों की संख्याओं में कुंवारी कन्याएं महिलाएं एवं ग्रामीण युवाओं की मौजूदगी देखी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कलश शोभायात्रा मां काली मंदिर कन्हैयाचक परिसर से लेकर उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट तट पर जलाभिषेक करने के उपरांत ही पुनः हजारों कुंवारी कन्याएं महिलाएं द्वारा माथे पर कलश रख पैदल यात्रा की।

साथ ही वापस नवनिर्मित काली मंदिर कन्हैयाचक में पूरे सनातनी हिन्दू विधि-विधान व नियमानुसार स्थानीय पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश को मां काली का ध्यान कर उनके नाम से कार्यक्रम स्थल पर रखने के पश्चात मां काली की श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर अपने घर की ओर प्रस्थान किया। बताते चलें कि उक्त कलशयात्रा में शामिल हजारों कुंवारी कन्याएं महिलाएं एवं ग्रामीण युवाओं द्वारा जमकर मां काली की जयकारे लगा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हुई दिखाई दी।

राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: