रांची: सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 26 फरवरी को शिव बारात निकालने का निर्णय लिया गया। यह भव्य शोभायात्रा सुरेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंचेगी।
शिव बारात आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें सुरेश साहू को मुख्य संरक्षक, दिलीप साहू को संरक्षक, महासचिव संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष ऋतिक राज एवं विक्रम साहू को बनाया गया। झांकी प्रभारी गुजा तिर्की और संरक्षक पद पर मनपुरन नायक को नियुक्त किया गया। इसके अलावा मुकेश केशरी, मुकेश मुक्ता, कृष्णा साहू, रंजीत राम, छत्रधारी महतो, हीरा प्रसाद, रामशरण तिर्की, राकेश कुमार, नंदू ठाकुर एवं सांवरमल अग्रवाल को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
शिव बारात का मारवाड़ी टोला में भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां सूरज संगम, मारवाड़ी टोला, अपर बाजार के सदस्य विशेष पकवान एवं अन्य स्वागत व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। आयोजन की तैयारियों में राजेश कुमार गुप्ता, संजय पोद्दार, संतोष गुप्ता, अंचल किंगर, हैप्पी किंगर, संजय गुप्ता, बद्रीलाल, सुशील कुमार, पंकज वर्मा, चंदन कुमार, संजय चौरसिया, अमित कुमार शिव, नंदन साहू, पवन कुमार समेत कई समाजसेवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
शिव भक्तों के लिए यह आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसमें शामिल होंगे।