आरा : आजादी के अमृत महोत्सव अर्न्तगत मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व आदि के पहल के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक स्तर पर उपस्थित डाकघरों के माध्यम से यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से सभी ग्रामों का पवित्र मिटटी जमा किया जा रहा है। इसी क्रम में आरा प्रधान डाकघर परिसर से डाककर्मियों ने हाथ में कलश लेकर प्रभात फेरी निकाली। नेतृत्व डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने किया।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा भोजपुर प्रमंडल में कुल 25 ब्लाक स्तर पर उपस्थित डाकघरों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम को 29 एवं 30 सितंबर को मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। 25 डाकघरों में अपनी मिट्टी को नमन करना, पंच प्रण लेना, शपथ लेना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदो, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
डाकघरों में मिट्टी के कलश में अमृत सरोवर, तालाब की मिट्टी लेकर प्रभात फेरियां और भव्यता के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। डाकघरों में अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए स्वदेशी पौधे लगाए जायेंगे। इस कार्यक्रम में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता औ एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया जाएगा।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट