Desk. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस से उनका इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब कुछ ही महीनों में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आज बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में दामन थामा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत माता के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार।’
इससे पहले कांग्रेस छोड़ने के बाद विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी! मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।’