पटना : लोकसभा चुनाव के बीच आज फिर अतिथि शिक्षक राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखाई देंगे। 31 मार्च से अतिथि शिक्षकों को पद से मुक्त कर दिया गया था। इसी को लेकर सभी अतिथि शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि कल यानी सोमवार को भी सीएम आवास का घेराव करने गए थे लेकिन इस दौरान शिक्षकों पर लाठीचार्ज भी हुई थी। सीएम आवास के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही महिला और पुरुष अतिथि शिक्षकों की संख्या भी काफी देखी गई थी। कल की घटना को देखते हुए आज भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं वीर चंद पटेल पथ पर अतिथि शिक्षकों का हंगामा प्रदर्शन मामला सामने आया है। 10 अतिथि शिक्षकों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज हुई है। 70 से 80 अज्ञात अतिथि पुरुष और महिला शिक्षकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट के बयान पर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े : CM हाउस का घेराव करने पहुंचे अतिथि शिक्षक
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट